
ये बीता हुआ साल बहुत से गम दे गया
कुछ उदासी कुछ जख्म दे गया
ज़ख्म भी ऐसे जो दिखाए जाते नहीं
उदासी ऐसी जो बताई जाती नहीं
गम भी ऐसे जो छिपाए जाते नहीं
ये बीता हुआ साल कुछ खुशियां दे गया
कुछ चुनौतियां दे गया
खुशियां जो ज़ाहिर ना कि जाए
चुनौतियां जो भूलाई ना जाए
ये बीता हुआ साल कुछ गम
कुछ उदासी दे गया
ये बीता हुआ साल ये सीखा के गया चाहे वक़्त कैसा भी हो
चुनौतियां कितनी भी हो
पर हम अडिग रहेंगे
और सब कुछ हासिल करेंगे
हम यूहीं अपने आप को संभाल लेंगे
ताकि इतने मजबूत बने की
कितनी भी तकलीफें आए
हम कर सके सामना उनका
ये बीता हुआ साल कुछ सिखा
कुछ समझा कर गया
ये बीता हुआ साल कुछ खवाईसें
कुछ चाहतें दे गया।
Behtarin rachna……….
kuchh sapne chhod gayaa,
kuchh sapne tod gayaa,
——-
waise jaisaa bhi thaa…..2020 se achchha thaa.
LikeLike